महिला आयोग की अध्यक्ष ने किया कीर्तिनगर थाने का निरीक्षण
रिपोर्ट : राव शहजाद
देहरादून । राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने टिहरी के थाना कीर्तिनगर का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने में स्थित महिला हेल्पडेस्क की प्रभारी उपनिरीक्षक रीना नेगी से मुलाकात कर थाने में महिलाओं से संबंधित मामलों की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा राज्य में भले ही 2 महिला थाने है परंतु हमे इस बात को महत्वता देनी चाहिए कि हर थाना महिला फ्रेन्डली हो जहां कोई भी पीड़ित महिला अपनी बात सरलता से कह सके । पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय समय पर अपने नजदीकी स्कूल, कॉलेजों, महाविद्यालयों अन्य में विभिन्न प्रकार की जागरूकता संबंधित कार्यक्रम किये जायें । कुसुम कण्डवाल ने कहा कि कोई पीड़ित महिला कोई शिकायत लेकर आती है तो शिकायती पत्र को लेकर सबसे पहले उसकी बात सुनी जाए क्योंकि ग्रामीण परिप्रेक्ष की महिलाएं पहले ही अपनी बात कहने में हिचकिचाती हैं और दूसरा वह पुलिस की वर्दी देखकर भी अपनी बात अच्छे से नहीं कह पाती हैं ।
इसलिए हमें प्राथमिकता देनी होगी की पीड़ित महिला को न्याय के लिए भटकना न पड़े। मौके पर उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर, डीपीओ मोहम्मद शोएब, परवेंद्र पंवार, आशा पैन्यूली, सुधीर जोशी, शैलेश मलासी, गौरव राणा, सूरज नौटियाल सहित अन्य मौजूद रहे।