एक्सक्लूसिव खबरेंक्राइमटेक्नोलॉजी

अवैध चरस के साथ तस्कर दबोचा

रिपोर्ट :  राव शहजाद

ऋषिकेश । थाना मुनिकीरेती पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने अवैध चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। मुनिकीरेती पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने संयुक्त रूप से कारवाई कर मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान के तहत एसएसपी टिहरी के निर्देशन में नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान को सफल बनाने के लिए आरोपी को चैकिंग के दौरान शिवपुरी चौकी क्षेत्र के पास से एक किलो अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है । तस्कर ने पूछताछ में बताया कि यह चरस उर्गाम गांव से अलग अलग लोगों से इकठ्ठा कर लेकर आया था। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया । मुनिकीरेती थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि आरोपी की पहचान प्रकाश ठाकुर पुत्र रतन ठाकुर निवासी उर्गम चमोली के रूप में हुई है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी शिवपुरी उपनिरीक्षक मनोज ममगांई , उपनिरीक्षक सत्येन्द्र नेगी एसटीएफ , हेड कॉन्स्टेबल अजय रावत , कॉन्स्टेबल मनीष चौधरी शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button