नगर निगम की टीम ने स्वच्छता अभियान चलाया
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश। नगर निगम ऋषिकेश की टीम ने सांस्कृतिक उत्सव के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया है । गुरुवार को नगर निगम ऋषिकेश की ओर से नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमे नगर निगम कर्मचारियों ने हरिद्वार रोड़ सहित अन्य जगहों पर साफ सफाई की है । नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि सांस्कृतिक उत्सव के अवसर पर 22 जनवरी तक ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छता अभियान जारी रहेगा । आगे भी समय समय पर सफाई अभियान जारी रहेगा । वही उन्होंने कहा कि उन्हें क्षेत्र की सभी समस्याओं की जानकारी है उनके पास 6 माह का समय है वह इन 6 महीनों में प्रत्येक वार्डों में स्वयं क्षेत्र में जाकर लोगों से उनकी समस्याएं भी सुनेंगे जो समस्या उनके संज्ञान में आएंगे उन्हें भी अवश्य पूरा करेंगे ।