एक्सक्लूसिव खबरें

निर्मल आश्रम ज्ञानदान अकादमी में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया

 

ऋषिकेश । निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी में 75वां
गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l कार्यक्रम में निर्मल आश्रम सन्त बाबा जोध सिंह महाराज की गरिमामई उपस्थिति एवं मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल कार्तिक सूद (आई.एम.ए.), विशेष अतिथि महेश सेजवानी, मेघना पोहानी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत सम्मान स्कूल प्रधानाचार्या डॉ सुनीता शर्मा एवं हेडमिस्ट्रेस अमृतपाल डंग ने संयुक्त रूप से किया । सभी विद्यार्थियों के द्वारा मूल मंत्र, गायत्री मंत्र एवं दैनिक प्रार्थना प्रस्तुत की गई, तत उपरांत मंचासीन उपस्थित गणमान्यों के द्वारा ध्वजारोहण करके राष्टगान किया गया। उसके उपरांत प्रधानाचार्या डॉ सुनीता शर्मा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को संविधान के महत्व व देश के प्रति अपने कर्तव्यों के लिए सजग रहने की प्रेरणा दी l आज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सर्वप्रथम विद्यालय की छात्राओं द्वारा ” इन्हीं की कृपा से सजे हैं हम” शबद की सुंदर प्रस्तुति प्रस्तुत की गई, कक्षा 6 की छात्र अनुष्का बिष्ट ने अपने भाषण द्वारा सभी को गणतंत्र दिवस के महत्व, संविधान निर्माण की प्रक्रिया एवं राष्ट्र के प्रति नागरिकों के कर्तव्यों से अवगत कराया l तत्पश्चात कक्षा 6,7,8 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए देशभक्ति गीत ” जय जय जय भारत माता” में सभी दर्शकों को देशभक्ति के सुंदर भावों से सराबोर कर दिया l देश भक्ति गीत के उपरांत आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल कार्तिक सूद ने कहा विद्यार्थियों को राष्ट्रीय ध्वज के रंगों के महत्व से अवगत कराया एवं महाराज द्वारा समाज के लिए की गई निस्वार्थ सेवाओं की सराहना की l कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की परंपरा को निभाते हुए निर्मल आश्रम सन्त जोध सिंह महाराज ने मुख्य अतिथि , एवं विशेष अतिथि को सिरोपा एवं विद्यालय का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।

Related Articles

Back to top button