एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटनप्रदर्शनहरिद्वार

ग्रामीणों ने सीवर लाइन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

 

रायवाला ( राव शहजाद ) । ग्राम पंचायत हरिद्वार कला में ग्रामीणों ने सीवर लाइन की मांग को लेकर अधिशासी अभियंता पेयजल निर्माण विभाग कार्यालय का घेराव कर अपना विरोध प्रकट किया है। बुधवार को ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अधिशासी अभियंता को सीवर लाइन की मांग को लेकर ज्ञापन भी प्रेषित किया है । बता दे ग्रामीणों का कहना है कि हरिपुर कला में 10 से 15 साल पहले कुंभ के समय जो सीवर लाइन डाली गई थी वह पूर्णता मानकों के विपरीत थी और तब गांव की जनसंख्या का घनत्व कम था आज दुगना आबादी ग्रामीण क्षेत्र में हो गई है सीवर लाइन से दूषित पानी सड़कों में निरंतर बहता रहता है जिससे ग्रामीण जन और तीर्थयात्री भी बहुत परेशान रहते हैं । वही प्रधान गीतांजलि जखमोला ने बताया कि रामानुजन लगातार विभाग के चक्कर काट रहे हैं और विभाग से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है आज ग्रामीण जन सैकड़ो की तादात्मक से जल निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता के कार्यालय पहुंचे तथा उन्होंने जोरदार प्रदर्शन करके घेराव किया । हरिपुर कला तीर्थनगरी हरिद्वार से जुड़ा हुआ एवं कुंभ क्षेत्र का ग्रामीण क्षेत्र है जिसमें नई सीवर लाइन का होना अति आवश्यक है ग्राम प्रधान ने कहा कि पिछले तीन-चार सालों से विभाग सिर्फ आश्वासन दे रहा है अब कार्य अगर अति शीघ्र न कराया गया तो ग्रामीण जनहित के लिए आंदोलन के लिए बाध्य रहेंगे। अधिशासी अभियंता मीनाक्षी मित्तल का कहना है कि सीवर लाइन का पैसा स्वीकृत हो गया है और जल्द एक माह के अंदर सर्वे करके पूर्णता कार्य शुरू कर दिया जाएगा । मौके पर ग्राम प्रधान गीतांजलि ज़ख्मोला , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा मनोज जखमोला , राज्य आंदोलनकारी राजेश लखेड़ा, उप प्रधान मनोज शर्मा , धर्मेंद्र गवाड़ी जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा सुरेंद्र रयाल , जिला मंत्री युवा मोर्चा अंकित बहुखंडी , अनुज रावत ग्राम पंचायत सदस्य दीपिका लखेड़ा , सुधा भट्ट , सूरज तिवारी , अमृत पाल सिसोदिया , सतीश ध्यानी , संजय रावत , हरीश शर्मा , दिलावर बिष्ट , सत्यप्रकाश , खुशी जोशी , लक्ष्मी मिश्रा , अमरजीत सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button