एक्सक्लूसिव खबरेंप्रदर्शनहरिद्वार

राष्ट्रीय दलित जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कई मांगो को लेकर राष्ट्रपति को मांग पत्र भेजा

 

हरिद्वार ( राव शहजाद ) । चुनाव को ईवीएम के माध्यम से ना कराकर बैलेट पेपर से कराए जाने समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय दलित जागरण मंच के कार्यकर्ता हरिद्वार में गरजे । राष्ट्रपति को मांग पत्र प्रेषित कर शीघ्र प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की। सोमवार को राष्ट्रीय दलित जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर कदम सिंह बालियान के नेतृत्व में मंच कार्यकर्ता हरिद्वार में बाल्मीकि चौक ललतारौ पुल के पास एकत्रित हुए। यहां देश में होने वाले आम चुनाव ईवीएम मशीन की जगह बेलेट पेपर से कराने, देश के विभिन्न विभागों में अनुसूचित जनजाति/जनजाति व पिछड़ी जाति का बैकलॉग कोटा तत्काल भरने, न्यायपालिका में लागू कोलेजियम सिस्टम को तत्काल समाप्त कर न्यायिक आयोग गठित करने और उसमें भी आरक्षण लागू करने, उत्तराखण्ड के विभिन्न हिस्सों में मलिन बस्तियों का विनियमितीकरण कर मालिकाना हक दिलाया जाने आदि मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ललतारौ पुल पर सांकेतिक जाम लगाकर सरकार विरोधी नारेबाजी की।

इसके बाद जुलूस की शक्ल में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को माननीय राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र सौंपा है । ज्ञापन देने वालों में सुनीता बालियांन , अजय मंहरिया , अनिल कुमार , भवर सिंह , जितेन्द्र तलवार , बबली ,कन्हैया लाल चंचल सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button