एक्सक्लूसिव खबरेंक्राइम

मुनिकीरेती पुलिस ने अवैध शराब के आरोप में युवक दबोचा

 

ऋषिकेश  (  राव शहजाद )   । थाना मुनिकीरेती पुलिस ने अवैध शराब के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है। इस दौरान तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी UK14 K4088 एक्टिवा भी बरामद की है। पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मादक पदार्थों एवं अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए तपोवन तिराहे से लक्ष्मणझूला जाने वाले मार्ग पर मुनिकीरेती से अवैध 50 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार किया है । वही आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है । थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि आरोपी की पहचान आशीष पुत्र शिव कुमार निवासी फईमपुर, थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल पता बनखंडी थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 22 के रूप में हुई है। पुलिस टीम में हेड कॉन्स्टेबल धर्मपाल चौकी तपोवन , कॉन्स्टेबल अरविंद कुमार शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button