Blog

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन जरूरतमंदों के लिए आया आगे

 

ऋषिकेश  ( राव शहजाद ) । लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने जरूरतमंद को सहायता राशि प्रदान की है । इस दौरान सदस्यों ने हर संभव मदद देने का भी आश्वासन दिया है  । सोमवार को लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने हमेशा की भांति जरूरतमंद की मदद की है । उन्होंने बताया कि आइडीपीएल निवासी दीपा देवी की मदद की है ,जो रीढ़ की हड्डी टूटने के कारण चलने फिरने में असमर्थ है । क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष विकास ग्रोवर ने बताया कि दीपा देवी जिनका पहाड़ से गिरने के कारण रीढ़ की हड्डी टूट गई थी उन्हें इलाज करवाने तथा जीवन यापन करने में काफी कठिनाई हो रही है , तथा उन्हें बच्चों को भी शिक्षा आदि में भी परेशानी हो रही है।

 

इसी के दृष्टिगत क्लब द्वारा परिवार को आज दो माह का राशन ,कपड़े , कंबल तथा नगद धनराशि भी प्रदान किया है । वही क्लब ने नगर के और संस्थाओं से भी परिवार को सहयोग करने की अपील की है । मौके पर संस्थापक ललित मोहन मिश्र ,अध्यक्ष विकास ग्रोवर ,सचिव विनोद बिष्ट , कोषाध्यक्ष विनीत चावला , महेश किंगर , जगदीश पनेसर , दिनेश अरोरा , कपिल गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button