एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीराजनीति

भाजपा ओबीसी मोर्चा ने सामाजिक सम्मेलन का किया आयोजन

 

रायवाला । भाजपा ओबीसी मोर्चा ने सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया है । इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग व कार्यकर्ता उपस्थित थे । मंगलवार को प्रतीतनगर स्थित रायवाला मिलन केंद्र में ओबीसी मोर्चा द्धारा सामाजिक सम्मेलन आयोजित किया गया । जिसमें स्थानीय लोगों का कार्यकर्ताओं ने शिरकत की है। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा उपेंद्र चौधरी ने कहा की ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी के निर्देशानुसार मोर्चा द्वारा प्रदेश भर में प्रत्येक विधानसभा में चार चार सामाजिक सम्मेलन किये जा रहे है ताकि अधिक से अधिक लोगो तक केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएँ पहुंचाई जा सके। वही डोईवाला प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने कहा की आगामी लोकसभा चुनाव में ओबीसी समाज पूरी तरह से भाजपा के साथ है उन्होंने कहा की मोदी राज में ओबीसी समाज को मान सम्मान मिला है आज ओबीसी समाज राजनैतिक सामाजिक क्षेत्र के साथ साथ हर क्षेत्र में राष्ट्र की मजबूती के लिए कार्य कर रहा है ।

 

कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारणि सदस्य ओबीसी मोर्चा कविन्द्र चौधरी, प्रदेश मंत्री मुनेश पाल,प्रदेश कार्यलय प्रभारी और कार्यक्रम संयोजक सत्यपाल सैनी, जिलाध्यक्ष भाजपा रविन्द्र राणा, भाजपा नेता देवेंद्र नेगी ने भी सभा को आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की है । मौके पर प्रदेश मंत्री भरत लाल,गणेश रावत, चंद्रभान सिंह, दिव्या बेलवाल, कमला नेगी, बबिता कमल कुमार, बीना बंगवाल, सुरेश सैनी, शिव कुमार, रवि शर्मा, नरेन्द्र राणा, अजय सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button