लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने हेल्थ चेकअप शिविर किया आयोजित
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा में रेलवे रोड में एक निःशुल्क आयुर्वेदिक हेल्थ चेक अप केम्प लगाया गया है । का उद्घाटन संस्था के सचिव परमजीत सिंह डंग ने किया है । क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष विकास ग्रोवर ने बताया कि इस मौसम में सर्दी खांसी से संबंधित बीमारियां बहुत हो रही है तथा कोविड के बाद से आम आदमी का प्रतिरोधक क्षमता भी कम हुई है , पचास से अधिक उम्र के व्यक्ति अधिक विभिन्न बीमारियों का सामना कर रहे है , इसी के दृष्टिगत क्लब ने आज एक हेल्थ चेकअप केम्प लगाया , जिसमें 110 लोगो ने अपना स्वास्थ परीक्षण करवाया , चेकअप के पश्चात डॉ नीरज कठियाल ने सभी को आयुर्वेद संबंधी जानकारी दी। मौके पर ललित मोहन मिश्र ,विकास ग्रोवर ,विनोद बिष्ट , विनीत चावला , महेश किंगर , दिनेश अरोरा , कपिल गुप्ता , जगदीश पनेसर , रजत भोला , किशोर मेहता ,मुकेश अग्रवाल , अमित सूरी , तरूण प्रभाकर ,जगमीत सिंह ,मन्नू भाटिया , नीलम सहित अन्य मौजूद रहे।