परमार्थ निकेतन में 8 मार्च से 14 मार्च तक होगा योग महोत्सव
ऋषिकेश । परमार्थ निकेतन गंगा तट पर आठ मार्च से योग की गंगा बहेगी। परमार्थ में 36 वां अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ उत्तराखंड के राज्यपाल नौ मार्च को करेंगे । बता दे कि ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन गंगा तट पर 36 व अंतरराष्ट्रीय योगा फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। 8 मार्च से 14 मार्च तक गंगा के तट पर विश्व भर से योग साधक योग की क्रियाओं का प्रदर्शन करेंगे योग की गंगा परमार्थ निकेतन गंगा तट पर पूरे सप्ताह बहती हुई दिखाई देगी। परमार्थ आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती व साध्वी भगवती द्वारा पत्रकार वार्ता करते हुए 36 वे अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव की जानकारी दी है। स्वामी चिदानंद मुनि सरस्वती ने बताया कि 8 मार्च से 14 मार्च तक परमार्थ निकेतन के गंगा तट पर 36 व अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 75 देशों के 1200 योग साधक अपनी प्रतिभा के जरिए योग की क्रियाओं का प्रदर्शन करेंगे।