एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन
जितेंद्र राजभर अध्यक्ष , नीशु शर्मा बने सचिव
ऋषिकेश (राव शहजाद) । उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन की ऋषिकेश शाखा का वार्षिक चुनाव हुआ है । इस दौरान सभी ने कर्मचारियों के हित में कार्य करने की अपील की है । शनिवार को रेलवे रोड़ स्थित जल संस्थान कार्यालय में कर्मचारी संगठन के चुनाव अधिकारी वीरेंद्र राणा और सहायक चुनाव अधिकारी प्रमोद हटवाल की देखरेख में वार्षिक चुनाव हुआ है ।
जिसमें अध्यक्ष पद पर जितेंद्र राजभर व सचिव पद पर निशु शर्मा को चुना गया । वही उपाध्यक्ष पद पर संदीप मैखुरी , कोषाध्यक्ष पर जयेंद्र थपलियाल , कार्यालय सचिव परमानंद , सचिव पद पर किरण धनाई को चुना गया है । मौके पर राजेंद्र पंत , मेहरबान सिंह , देवेन्द्र गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे ।