हरिद्वार पुलिस ने 6 वारण्टियों को धर दबोचा
हरिद्वार । हरिद्वार पुलिस ने वारण्टियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए 6 वारण्टियों को गिरफ्तार किया है। बता दे कि
जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आगामी चुनाव को सकुशल संपन्न करने के दृष्टिगत के गैर जमानती वारंट की तामील किए जाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें रविवार को कनखल पुलिस ने न्यायालय से प्राप्त गैर जमानतीय वारण्ट की तामील करते हुए कनखल पुलिस द्वारा 6 वारण्टी को धर दबोचा है । आगे भी कारवाई जारी रहेगी। वारंटियों की पहचान रवि पुत्र गोपाल निवासी बडा उदासीन अखाडा थाना कनखल हरिद्वार , सुन्दर कुमार पुत्र प्रेमराम निवासी कस्तूरी एन्कलेब कनखल हरिद्वार , आशीष शर्मा पुत्र स्व0 सुरेश शर्मा निवासी ईमली मोहल्ला लाटोवाली थाना कनखल हरिद्वार , बिजेन्द्र सिहं पुत्र समय सिहं निवासी 88 सर्वप्रिय बिहार कनखल हरिद्वार , दीपक राना पुत्र स्व0 शिव प्रसाद निवासी घण्टा कोठी सन्यास रोड कनखल हरिद्वार , महिला निवासी गली न0 3 फेस 3 गणपतिधाम जगजीतपुर के रूप में हुई है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक भजराम चौहान , उपनिरीक्षक चरण सिहं चौहान , अपर उपनिरीक्षक सुल्तान सिहं , कॉन्स्टेबल धनराम शर्मा , कॉन्स्टेबल अरविन्द , कॉन्स्टेबल संजू सैनी , महिला कांस्टेबल रेखा शामिल थे।