Blog

संस्कार योग आश्रम ने होली मिलन समारोह किया आयोजित

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । संस्कार योग आश्रम तपोवन की ओर से होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में आए हुए विदेशी योग साधकों ने संकल्प लिया कि अपने जीवन को भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुरूप जिएंगे। शनिवार को होली मिलन समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परम योगी आशुतोष महाराज ने होली की पर्व की महत्व के बारे में सभी साधकों को समझाया और अपने जीवन में भारतीय संस्कृति और वेद ज्ञान को जीवन में अनुसरण करने का रास्ता बताया।कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि हिंदू परंपराओं से प्रेरित होली, दिवाली के बाद आने वाले सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। यह कुछ जगह पर दो दिनों तक चलता है जिसकी शुरुआत होलिका दहन से होती है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। यह दिन उत्साहपूर्ण रंग खेलने और सौहार्दपूर्णता को बढ़ाने का होता है। होली महोत्सव या रंगों का त्योहार एक आकर्षक सांस्कृतिक और धार्मिक उत्सव है जिसमें रंग खेलने के अलावा और भी बहुत कुछ शामिल है। भारतीय परंपरा गुरु शिष्य परंपरा से भी सभी को अवगत कराया।

इस अवसर पर विदेशियों को संकल्प दिलवाया कि अपने जीवन को भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुरूप जिएंगे। मौके पर योगी अजय जोशी, विक्की नौटियाल, महेश नेगी मौजूद रहें ।

Related Articles

Back to top button