एक्सक्लूसिव खबरेंक्राइम
पुलिस ने 138 ग्राम चरस के साथ तस्कर दबोचा
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के नेतृत्व में गठित टीमों ने थाना और चौकी क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को शास्त्री नगर के पास से एक अभियुक्त दीवान सिंह पुत्र स्व प्रेमचंद निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश से 138 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।पुलिस टीम में उप निरीक्षक ज्योति प्रसाद उनियाल चौकी प्रभारी आईडीपीएल, कांस्टेबल दिनेश मेहर, विकास, कुलदीप, सत्यवीर व अनुज शामिल थे।