पूर्व मुख्यमंत्री ने चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश में प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रिबन काट कर किया है । इस दौरान कार्यकर्ता उपस्थित थे। शुक्रवार को रेलवे रोड़ स्थित कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व लोकसभा प्रत्याशी वीरेन्द्र रावत ने कहा की जिस प्रकार मोदी सरकार द्वारा पूरे देश में नफरत फ़ैलाने का काम किया गया है ठीक उसी प्रकार उत्तराखंड प्रदेश में भाजपा द्वारा गरीब लोगों को आपस में धर्म के नाम पर जाति के नाम पर लड़ने का काम किया गया जिस प्रकार मोदी सरकार अबकी बार 400 पार का नारा दे रही है उससे या दर्शाता है कि अबकी बार पेट्रोल 400 अबकी बार डीजल 400 अबकी बार तेल 400 पर लेकिन उत्तराखंड की जनता व पूरे भारत की जनता ने इस झूठी फरेबी सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है जो कि इस लोकसभा चुनाव में कर दिखाई देगा इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार पूरे देश में बनेगी वह झूठ फरेबी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम किया जाएगा। मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत , पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सजवाण , पूर्व राज्यमंत्री राव शाहिद अहमद , जयेन्द्र रमोला, राजपाल खरोला, संजय गुप्ता, शैलेंद्र बिष्ट, मनीष शर्मा जी, एम.एन. फारूकी, विनय सारस्वत, सुधीर राय, राजेंद्र तिवारी, सतीश शर्मा, चंदन सिंह पवार, हिमांशु जाटव, मदन मोहन शर्मा, अरविंद जैन, प्रदीप जैन,श्रीमती विमला रावत, सरोज देवरानी, मधु जोशी, कमलेश शर्मा, पार्षद पुष्पा मिश्रा, विजयलक्ष्मी शर्मा, देवेंद्र प्रजापति, भगवान सिंह पवार, जगत सिंह नेगी, राधा रमोला, मधु मिश्रा, ममता रमोला, राहुल रावत, रुकम पोखरियाल, कपिल शर्मा,6 विजयपाल रावत, ऋषि सिंघल,सुभाष जखमोला, कांता प्रसाद कंडवाल, विवेक तिवाड़ी, दीपा चमोली, सिंहराज पोसवाल, राजेंद्र कोठारी, श्रीमती अलका छेत्री, सौरभ वर्मा, इमरान सैफी मुकेश जाटव, जतिन जाटव, राजेश शाह, मनीष जाटव, कार्यालय प्रभारी अशोक शर्मा, पूर्व सभासद प्यारेलाल जुगरान सहित अन्य मौजूद रहे ।