आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं संग की बैठक
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । भारतीय जनता पार्टी की बैठक जिला ऋषिकेश में जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई l इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । पूर्व मुख्यमंत्री कोश्यारी ने कहा की चुनाव का समय आ गया है , जिसमें एक तरफ कॉंग्रेस अपनी ज़मानत बचाने के लिए मेहनत कर रहीं हैं वहीं हमको अपना मतदान बढ़ाने के लिए मेहनत करनी है l इसके लिए मतदाता को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए प्रेरित करना है और अधिक से अधिक मार्जिन से अपने प्रत्याशी को जीत दिलानी है l वही कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबके हितों को ध्यान में रखकर कार्य करने वाली पार्टी है जबकि कांग्रेस परिवारवाद पर आधारित पार्टी है l इसलिए हमें परिवारवाद के खिलाफ राष्ट्र हित को ध्यान रखकर वोट करना है और मोदी जी के हाथों को मजबूत बनाकर देश के विकास में भागीदारी करनी है l मतदान अधिक हो इसके लिए अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जाने का प्रयास करना है l जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने भी सभी कार्यकर्ताओं से देश के हित में कार्य की अपील की है। मौके पर विधानसभा संयोजक शमशेर सिंह पुंडीर, निवर्तमान मेयर अनीता ममगाई, महामंत्री दीपक धमीजा,मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार , सुरेंद्र सुमन एवं दिनेश पायल, कपिल शर्मा ,,हरीश आनंद, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता शाह, इंद्र कुमार गोदवानी ,जयंत शर्मा, माधवी गुप्ता, संजय शास्त्री, शिवम टुटेजा , जितेन्द्र अग्रवाल,,ज्योति सजवान, राजकुमारी जुगरान सहित अन्य मौजूद रहे।