एक्सक्लूसिव खबरेंक्राइम

पुलिस ने गुंडई दिखाने वाले पांच आरोपियों को दबोचा , सरकारी कार्य में पहुंचाई थी बाधा

 

ऋषिकेश । पुलिस ने गुंडई दिखाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है । इस दौरान घटना में प्रयुक्त लाठी डंडे भी बरामद किए है । वादी पप्पू पुत्र सोरेन निवासी आईडीपीएल कॉलोनी ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई की उनका पुत्र शुभम होली की शाम अपने परिवार के साथ बैठा हुआ था, अचानक नेहरू ग्राम के राजकुमार राजभर व उसके साथ अन्य कुछ लोगों ने उनके पुत्र पर लाठी डंडों से हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। आसपास के लोगों द्वारा बड़ी मुश्किल से उसे बचाया गया। जब वादी अपने पुत्र को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचा तो थोड़ी देर में उक्त सभी लोगो ने सरकारी अस्पताल पहुंच कर भी उनके पुत्र के साथ मारपीट करते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ की गई, जिनमे उनके पुत्र को गंभीर चोटें आई, जिसका इलाज एम्स हॉस्पिटल में चल रहा है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। चूंकि आरोपियों के द्वारा पीड़ित पक्ष को सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराने के दौरान भी इमरजेंसी में जाकर उसके साथ पुनः मारपीट की गई तथा सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी में सरकारी सामान को क्षतिग्रस्त कर अस्पताल स्टाफ के साथ धक्का मुक्की करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई गई, इसके पश्चात सभी आरोपी वहां से फरार हो गए थे । जिस संबंध में इमरजेंसी में ड्यूटी पर नियुक्त डॉक्टर शुभा के द्वारा एक तहरीर कोतवाली ऋषिकेश में दी गई, जिसके आधार पर आरोपियों के विरूद्ध संबंधित धाराओ में एक और अभियोग पंजीकृत किया गया है । उक्त घटनाओं की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर तत्काल घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 5 आरोपियों को आईडीपीएल पुराने गेस्ट हाउस के पास खंडहर से गिरफ्तार किया गया।

 

ऋषिकेश कोतवाल एसएस बिष्ठ ने बताया की आरोपियों की पहचान राजकुमार राजभर पुत्र छोटेलाल निवासी गली नंबर 12 नेहरू ग्राम आईडीपीएल, ऋषिकेश ,मनोज राजभर पुत्र छोटेलाल , मनीष राजभर पुत्र विजय कुमार , गुलाब राजभर पुत्र जय राम राजभर , दीपक उर्फ दीपू पुत्र स्वर्गीय राजेश निवासी गली नंबर 12 नेहरू ग्राम आईडीपीएल, ऋषिकेश के रूप में हुई है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी आईडीपीएल उपनिरीक्षक ज्योति प्रसाद उनियाल, अपर उपनिरीक्षक मनोज रावत , हेड कांस्टेबल अनिल पुंडीर , कांस्टेबल दुष्यंत , कांस्टेबल रोमिल कुमार शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button