मां आनंदमई मेमोरियल स्कूल में नाटक प्रतियोगिता की आयोजित
रायवाला । माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल रायवाला ने अंतर्विद्यालयी नृत्य और नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में लगभग दस स्कूलों के छात्रों ने साहित्यिक और सांस्कृतिक मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता छात्रों को संगीत, नृत्य, अभिनय, और संवाद कौशल में निपुणता प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है। इस बार की प्रतियोगिता में तीन वर्ग थे: पहला वर्ग 3 से 5 वीं कक्षा तक का था, जिनका विषय मोबाइल व्यसन था, जिसमें रीडिंग रेनबो स्कूल विजेता रहा और माम्स उपविजेता रहा। दूसरा वर्ग 6 से 8 वीं तक का था, जिनका विषय गंगा बचाओ था, जिसमें पीवाईडीएस विजेता रहा और माम्स उपविजेता रहा। और तीसरा वर्ग 9 से 12 वीं तक का था, जिन्होंने पौराणिक कथाओं पर आधारित नाट्य प्रस्तुति दी, जिसमें पीवाईडीएस विजेता रहा और माम्स उपविजेता रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संतोषी राणा उपस्थित रहीं । संतोषी राणा मशहूर थिएटर आर्टिस्ट हैं तथा वे ओजस्वी तेजस्वी नामक डांस एकेडमी की निदेशक हैं। द्वितीय अतिथि व निर्णायक के रूप में सुमन डोबरियाल उपस्थित रहीं जो कि कत्थक नृत्य व तबला वादन प्रभाकर की योग्यताधारी हैं। दोनों अतिथियों ने प्रधानाचार्या को कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद कहते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों को न केवल आत्मविश्वास और साहस देती हैं, बल्कि उन्हें अपनी विचारधारा को प्रकट करने और सामाजिक मुद्दों पर गहराई से सोचने का भी मौका प्रदान करती हैं।