एक्सक्लूसिव खबरेंक्राइम

पुलिस ने अवैध शराब के साथ तस्कर दबोचा

 

ऋषिकेश । कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत 12 पेटी देशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है तथा शराब तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार को सीज किया है। गुरुवार को कोतवाली ऋषिकेश द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब की बिक्री व तस्करी के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जंगलात बैरियर ऋषिकेश के पास से एक आरोपी दीपक सेठी पुत्र हरिश्चंद्र निवासी 24 इसी रोड सर्वे चौक थाना डालनवाला देहरादून को स्विफ्ट डिजायर कार नंबर UK07TA1953 से 12 पेटी देशी शराब माल्टा के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक उत्तम रमोला कोतवाली ऋषिकेश, कांस्टेबल दिनेश मेहर, कुलदीप, अभिषेक व विकास शामिल थे।

 

Related Articles

Back to top button