एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

केवी रायवाला ने हर्षोल्लास के साथ मनाया वार्षिक उत्सव

 

रायवाला ( राव शहजाद ) । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में वार्षिक उत्सव पहल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आर्मी कैंट के कर्नल तरुण गौरव, डिप्टी कमांडर और सम्मानित अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल राजदीप दत्ता, एजुकेशन ऑफीसर के द्वारा दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया । कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत और सरस्वती वंदना के साथ शुरू की गई। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार कुशवाहा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए । जिसमें सबसे पहले राजस्थानी डांस कालबेलिया देखने को मिला ,छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी प्रस्तुति देखकर दर्शकों का मन मोह लिया। मूक नाटक अतुल्य भारत के बारे में बताया गया है कि देश आजादी के बाद कैसे निरंतर आगे बढ़ रहा है। गढ़वाली सॉन्ग मंगलाचरण ने भी दर्शकों का मन मोह लिया। इसके बाद हरियाणवी डांस ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। गढ़वाल की संस्कृति को आगे बढ़ते हुए गढ़वाली डांस ने भी दर्शकों का हृदय जीत लिया एरोबिक नृत्य का भी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया । कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि और संयुक्त अतिथि द्वारा विद्यालय के 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया और राष्ट्रीय खेलों में उच्च प्रदर्शन करने पर 5 फुटबॉल खिलाड़ी और एक बालिका को भी सम्मानित किया ।

विद्यालय के शिक्षकों को भी एकेडमिक में उत्कर्ष प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि कर्नल तरुण गौरव ने कहा कि बच्चों को हर फील्ड में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन अलका नेगी और छात्र दिव्यांश और छात्रा सांवि ओर शारदा के द्वारा किया । मौके पर आर्मी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य कैप्टन दीक्षा शर्मा, उप्राचार्य अतुल , केंद्रीय विद्यालय रायवाला के पूर्व प्राचार्य रमेश शर्मा , वरिष्ठ शिक्षक डीपी थपलियाल सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button