नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल महामंत्री ने सीएम को भेजा ज्ञापन
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया शर्मा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर हाई कोर्ट की बेंच ऋषिकेश में खोलने की मांग की। रविवार को नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ऋषिकेश के महामंत्री प्रतीक कालिया शर्मा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है । ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया की हाई कोर्ट की बेंच खोले जाने के लिए आईडीपीएल ऋषिकेश को सर्वाधिक उपयुक्त स्थान मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ द्वारा इंगित करने पर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ऋषिकेश हार्दिक स्वागत करता है। कहा कि जब से आईडीपीएल फैक्ट्री बंद हुई है व्यापार मंडल ऋषिकेश ने कई बार जनहित में सरकार से फैक्ट्री की खाली पड़ी भूमि पर हाई कोर्ट की बेंच स्थापित करने की मांग करती आ रही है। कहा कि उत्तराखंड हाई कोर्ट में सर्वाधिक मुकदमे गढ़वाल क्षेत्र से हैं और नैनीताल शहर एक पर्यटन स्थल होने के कारण वहां पर यातायात जाम की बड़ी समस्या बनी रहती है।
जबकि ऋषिकेश के आईडीपीएल में आवागमन के सभी साधन भरपूर मात्रा में है। धर्मशालाएं और होटल भी नैनीताल की अपेक्षा सस्ते हैं, आईडीपीएल की भूमि सर्वथा उपयुक्त है और यहां किसी भी प्रकार के पेड़ भी नहीं काटे जाने हैं। इससे एक ओर जहां नैनीताल शहर की भीड़भाड़ से हो रही अव्यवस्थाओं में सुधार होगा वहीं दूसरी ओर आईडीपीएल की खाली भूमि का सदुपयोग भी होगा।