Blog

बाल कटाने गया किशोर हुआ लापता , पुलिस ने की तलाश शुरू

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद )। लक्ष्मणझूला थानां क्षेत्र के वीरकाटल गांव में अपने घर से बाल काटने के लिए मोहन छुट्टी गया एक किशोर रहस्य में परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस ने गुणसूत्र की दर्ज करते हुए किशोर की तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला रवि कुमार सैनी ने बताया कि जितेंद्र सिंह का 14 वर्षीय पुत्र वंश बीते सोमवार को घर से मोहन छुट्टी के लिए गया था। उसकी मां ने उसको बाल ना कटवाने पर डाटा था। इसके बाद वह घर से बाल कटवाने के पैसे लेकर गया था। जब वह वापस नहीं लौटा तो पिता ने पुलिस को सूचित किया। नाई की
दुकान पर वह नही पहुचा । पुलिस ने जब गरुड़ चट्टी और आसपास क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा की जांच की तो पता चला कि सोमवार की शाम करीब 6:00 बजे वह गरुड़ चट्टी पुल से ब्रह्मपुरी की ओर जाता दिखाई दे रहा है। पुलिस आसपास क्षेत्र में किशोर को तलाश रही है। पुलिस की ओर से इस मामले में किशोर की 941111 2848 नंबर पर सूचित कर सकते है ।

Related Articles

Back to top button