पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । महानगर को कांग्रेसजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी कि पुण्यतिथि के अवसर पर ऋषिकेश नगर निगम स्थित उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी है । और वहां मौजूद समस्त कांग्रेसजनों ने जनहित के लिए राजीव जी के बताए रास्तों पर चलने का प्रण लिया इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राकेश सिंह एवं ब्लॉक अध्यक्ष विजय पाल रावत ने कहा कि राजीव गांधी ने देश में कम्प्यूटराइजेशन और टेलीकम्युनिकेशन क्रान्ति की स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में महिलाओं को 33% रिजर्वेशन दिलवाने का काम उन्होंने किया मतदाता की उम्र 21 वर्ष से कम करके 18 वर्ष तक के युवाओं को चुनाव में वोट देने का अधिकार राजीव गांधी ने दिलवाया । वह एक दूरदर्शी व्यक्ति एवं नेता थे उनके प्रयासों को देश सदैव याद रखेगा ।
मौके पर मदन मोहन शर्मा, विजयपाल रावत, विमला रावत, चंदन सिंह पवार, प्यारेलाल जुगरण, राजेंद्र कोठारी, ऋषि सिंघल, निवर्तमान पार्षद पुष्पा मिश्रा, शकुंतला शर्मा, भगवान सिंह पवार, देवेंद्र प्रजापति, अजय शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष रुकम पोखरियाल, मधु जोशी, उमा ओबराई, मंडलम अध्यक्ष मुकेश जाटव, कमल बनर्जी, प्रवीण गर्ग, रविन्द्र प्रकाश सहित अन्य मौजूद रहे।