मानसून से पहले दुरूस्त हों नदी-नाले , कूड़े – झाड़ियों से बंद हैं सिंचाई नहरें
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ग्राम खैरी खुर्द में हाईवे किनारे सिंचाई नहरें कूड़े, झाड़ियों और मलबे से बंद पड़े हैं, जिनकी ओर ना ही जिला पंचायत और ना ही सिंचाई विभाग को ध्यान दे रहा है । जिससे आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । जबकि पिछले वर्ष अतिवृष्टि से हाईवे की सड़कों देना पड़ा था । इसी क्रम में खैरी खुर्द के जागरूक व्यक्ति ने फोटो के माध्यम से शासन-प्रशासन को हमारे माध्यम से सचेत किया है कि यदि समय रहते अभी से हाईवे किनारे निकासी नाली व सिंचाई नहरों को दुरुस्त न किया गया तो इस वर्ष भी ग्रामीणों को पिछले वर्ष जैसी ग्रामीण क्षेत्र के संपर्क मार्ग व घरों में बरसाती पानी घुसने जैसी परेशानी का सामना करना पड़ेगा । जिसके लिए ऋषिकेश तहसील प्रशासन को भारी मुआवजा भी स्थिति दो-चार होना पड़ा था । वही शासन-प्रशासन को समय रहते क्षेत्र में मानसून से आने वाली समस्याओं को सिंचाई विभाग व एनएच विभाग द्वारा जमीनी स्तर पर मुआयना करना भी जरूरी है ।