Blog

कैबिनेट मंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने महान साहित्यकार व राष्ट्रगान के रचियता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की जयंती पर वरिष्ठ नागरिकों का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया। इस दौरान राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम भी गाया गया। साथ ही बंकिम चन्द्र जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रेमचंद अग्रवाल ने वरिष्ठ नागरिक रामकृष्ण अग्रवाल, एसपी अग्रवाल, अशोक रस्तोगी, नरेंद्र दीक्षित, अरविंद जैन, दिनेश कुमार, नरेंद्र सिंह चौहान, चंद्रपाल सिंह, हरिकृष्ण शर्मा, सत्य प्रकाश गुप्ता, हेम कुमार पांडे, आरडी गोनियाल, सुभाष मारवा, हरि प्रकाश जिंदल, मदन वालिया, रमेश चंद्र जैन, गनेशी लाल, ओमप्रकाश मुल्तानी को सम्मानित किया। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि प्रसिद्ध लेखक बंकिम चंद्र बंगला भाषा के शीर्षस्थ व ऐतिहासिक उपन्यासकार रहे हैं। उन्हें भारत का एलेक्जेंडर ड्यूमा माना जाता है। अंग्रेजी हुक्मरानों ने इंग्लैंड की महारानी के सम्मान वाले गीत- गॉड! सेव द क्वीन को हर कार्यक्रम में गाना अनिवार्य कर दिया था। इससे बंकिम चंद्र समेत कई देशवासी आहत हुए थे। कहा कि जवाब में उन्होंने 1874 में वंदे मातरम शीर्षक से एक गीत की रचना की। इस गीत के मुख्य भाव में भारत भूमि को माता कहकर संबोधित किया गया था। यह गीत बाद में उनके 1882 में आए उपन्यास आनंदमठ में भी शामिल किया गया था। ऐतिहासिक और सामाजिक तानेबाने से बुने हुए इस उपन्यास ने देश में राष्ट्रीयता की भावना जागृत करने में बहुत योगदान दिया। कहा कि वंदे मातरम सिर्फ एक गीत या नारा ही नहीं, बल्कि आजादी की एक संपूर्ण संघर्ष गाथा है, जो 1874 से लगातार आज भी करोड़ों युवा दिलों में धड़क रही है। मौके पर मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बृजेश शर्मा, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष माधवी गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा प्रताप सिंह राणा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, पूर्व पालिका अध्यक्ष शंभू पासवान, निवर्तमान पार्षद शिवकुमार गौतम, सुंदरी कंडवाल, प्रदीप कोहली, राजकुमारी पंत, नंद किशोर जाटव, पूनम डोभाल, सीमा रानी, रुचि जैन, रजनी अग्रवाल, एकांत गोयल, विशाल कक्कड़, जितेंद्र पाल पाठी, शिवम टुटेजा, रूपेश गुप्ता, अविनाश भारद्वाज, चंदू यादव, अरविंद चौधरी, मंजू सकलानी, सुधा असवाल, सुमन, अभिनब पाल, सुयश शर्मा, सौरभ गर्ग अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button