एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजी

ग्रामीणों में गुलदार की चहलकदमी से हुई दहशत

 

रायवाला ( राव शहजाद ) । हरिपुरकलां में गुलदार की चहलकदमी वढ़ने से स्थानीय लोग डरे हुए हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने पार्क अधिकारियों से गुलदार को पकड़ने की गुहार भी लगाई है। राजाजी नेशनल टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज के अंतर्गत हरिपुरकलां के आनंद उत्सव क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी से लोग सहमे हैं। समाजसेवी धर्मेंद्र ग्वाड़ी ने वताया क्षेत्र में लगातार गुलदार की मूवमेंट वनी है। जिसके कारण पार्क से सट्टे क्षेत्र में रहने वाले परिवार डर के साए में जी रहे हैं। स्थानीय निवासी चिराग झा ने वताया कि गुलदार दो दिन से उनके घर के पास दिखाई दिया। ग्रामीणों ने पार्क अधिकारियों से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। वही इस प्रकरण में हरिद्वार रेंज अधिकारी वीडी तिवाड़ी ने बताया की गुलदार की लोकेशन को कैप्चर करने के लिए ट्रैप कैमरे लगाए जाएंगे । ग्रामीणों की परेशानियों को जल्द दूर किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button