एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

एमएनए ने मानसून से पूर्व जलभराव के क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने मानसून पूर्व तैयारी करते हुए नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत जल भराव के क्षेत्र गंगानगर, हनुमंतपुर, सोमेश्वर नगर आदि का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान घर-घर कूड़ा कलेक्शन, नाली सफाई तथा वर्षा जल की निकासी के उचित प्रबंध करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए गए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सड़क पर निर्माण सामग्री एवं दुकान का सामान रखे जाने पर संबंधित अधिकारियों को चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बता दे नगर आयुक्त ने इससे पूर्व नगर निगम के आवास विकास कालोनी में नाला सफाई का निरीक्षण किया गया।

नगर निगम ऋषिकेश द्वारा मानसून पूर्व तैयारी के तहत शहर के सभी बड़े नालों एवं छोटी नालियों की सफाई का विशेष अभियान चलाया गया है। निरीक्षण के दौरान बृजपाल सिंह राणा, सुमित पंवार, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल, जूनियर इंजीनियर तरुण लखेड़ा सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button