Blog

ब्रेकिंग : पुलिस ने महिला व उसकी दो बेटियों की हत्याकांड का किया खुलासा

 

देहरादून ( राव शहजाद ) । कोतवाली पटेलनगर अंतर्गत बडोवाला स्थित पेट्रोल पंप के पास नाले व कूड़े के ढेर से मिले 3 शवों की गुत्थी पुलिस ने 48 घंटो के अंदर सुलझाते हुए घटनास्थल के कुछ ही दूरी पर स्थित टिम्बर लाइन फैक्ट्री में काम करने वाले एक बिजनौर के नेहटौर निवासी एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को कूड़े के ढेर से जिस महिला का शव मिला था उससे अभियुक्त का पिछले 2 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला चूंकि तलाकशुदा थी व उसकी दो बेटियां थी व प्रेमी से बार बार उसे अपने साथ देहरादून में साथ रखने की जिद करने लगी थी। जिसे युवक द्वारा कई बहाने बनाकर टाला गया। किन्तु रविवार को जब वह महिला अपनी 15 वर्षीय व एक 8 माह की बेटियों के साथ आईएसबीटी देहरादून आ गयी तो युवक ने महिला को आखिरकार रास्ते से हटाने का प्लान बनाते हुए उन्हें टिम्बर की फैक्ट्री में ले आया व रात को मौका देखकर उसने महिला व उसकी दोनों बेटियों की हत्या कर दी। शवो से बदबू न आए इसके लिए अभियुक्त द्वारा फॉम के गद्दों में लाशों को छिपाकर रखा गया था। घटनास्थल से कुछ दूरी पर नेहटौर से देहरादून की एक महिला व एक नाबालिक की टिकट पुलिस को अभियुक्त तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण कड़ी साबित हुई। बीती मंगलवार की शाम पटेलनगर पुलिस को बडोवाला स्थित पेट्रोल पंप के पास एक नाले से बदबू आने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस को मौके से एक युवती व एक नवजात बच्चे का सड़ा गला शव बरामद हुआ था। मौके पर रात होने के चलते पुलिस द्वारा अगले दिन घटनास्थल का जायज़ा लिया व पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा स्वयं से टीम को लीड करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया तो पुलिस को एक कूड़े के ढेर से भयंकर बदबू आने पर उसे जांचने पर एक महिला का सड़ा गला शव मिला। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल व उसके आसपास जांच करने पर पुलिस को एक ब्लू डार्ट कंपनी का नीले रंग का एक बैग मिला जिसमे बच्चो व महिला का कुछ नए पुराने कपड़े मिले। पुलिस को घटनास्थल से ही एक पर्स भी बरामद हुआ था जिसमें आर्टिफीसियल गहने व अन्य सामान था। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल की और तफ़्तीश करते हुए घटनास्थल से कुछ दूर स्थित टिम्बर लाइन फैक्ट्री के आसपास एक रोडवेज बस का नेहटौर से देहरादून का एक महिला व एक नाबालिक का टिकट मिला,जो पुलिस के लिए एक लीड थी। पुलिस टीम घटना की छानबीन करते करते जब टिम्बर लाइन फैक्ट्री में गयी तो वहां टीम को घटनास्थल पर मिले ब्लू डार्ट के वैसे ही नीले बैग मिले। जिसपर पुलिस टीम ने फैक्ट्री के सभी कर्मियों की जानकारी जुटाई तो उन्हें फैक्ट्री में काम करने वाले नेहटौर, बिजनौर निवासी एक कर्मी हसीन (36) पुत्र नसीम हाल निवासी ब्रह्मपुरी, पटेलनगर की जानकारी हुई। जिसपर पुलिस द्वारा उसे पूछताछ के लिए थाने लाया गया तो उसने नेहटौर निवासी एक तलाकशुदा महिला से उसके अवैध संबंध होने की बात कबूल करते हुए उसी महिला व उसकी दो बेटियों की हत्या की बात कबूल की।
पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा आज गुरुवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि वह मूल रूप से नेहटौर का रहने वाला है व तलाकशुदा है। उसका पिछले 2 सालों से नेहटौर की रेशम से प्रेम प्रसंग चल रहा था,चूंकि वह भी तलाकशुदा थी व उसकी दो बेटियां आयात (15) व आयशा (8माह) थी जिसके चलते वह उसको लगातार उससे शादी करने व उसे अपने साथ रखने को दबाव बना रही थी। मृतका द्वारा अभियुक्त से अपने खर्चे के लिए पैसे भी मांगे जाते थे,जिसके चलते अभियुक्त महिला से पीछा छुड़ाने को उसे टालता जा रहा था। किंतु महिला द्वारा उसे लगातार फ़ोन व मैसेज कर उसे भी देहरादून साथ ले जाने का दबाव बनाया जा रहा था,जिसपर उसके द्वारा देहरादून में कमरा तलाश करने का बहाना बनाया गया। बीती रविवार को मृतका अभियुक्त को बिन बताये अपनी दोनो बेटियों को लेकर आईएसबीटी आ गयी व अभियुक्त को बताया। जिसपर अभियुक्त द्वारा अपनी मोटर साईकल यूपी 20बीई9915 से उन्हें लेने आईएसबीटी गया व अपने साथ फैक्ट्री में लाया। जहां रात को उसने उन्हें सुलाया व रात को मौका देख पहले रेशमा का गला दबाकर उसकी हत्या की उसके बाद उसकी बेटियों की। पुलिस कप्तान ने बताया कि अभियुक्त द्वारा तीनो शवो को फॉम के गद्दों में लपेटकर रखा व उसके बाहर से पन्नी चढ़ा दी ताकि किसी को बदबू न आये। हालांकि उन्ही गद्दों में लपेटने की वजह से मृतकों के शव फूल गए थे। अभियुक्त द्वारा तीनो शवो को कूड़े के ढेर मे फेंक दिया व ब्लू डार्ट की पन्नियों में उनके कपड़े व अन्य सामान भी वहीं घटनास्थल से कुछ दूर फेंक दिया था। अभियुक्त द्वारा महिला की हत्या के बाद उसके मोबाइल व घर की चाबी को अपने पास रख लिया था जिसे बरामद कर लिया गया है।

अजय सिंह ने बताया कि एक पुलिस टीम को ममहिला के घर भेजा गया है ताकि मामले से जुड़े जो भी साक्ष्य है वह पुलिस एकत्रित कर सके। वहीं महिला के परिजनों को भी सूचित किया गया है। इस तिहरे हत्याकांड का पुलिस टीम द्वारा 48 घण्टो में खुलासा करने पर डीजीपी अभिनव कुमार द्वारा टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की घोषणा की है वहीं आईजी गढ़वाल करन नगन्याल द्वारा टीम को 25 हज़ार रुपये नगद ईनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में निरीक्षक कमल कुमार लूंठी, प्रभारी कोतवाली पटेलनगर, वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहन सिंह नेगी कोतवाली पटेलनगर, निरीक्षक चंद्रभान सिंह अधिकारी प्रभारी एसओजी सिटी, उप निरीक्षक दीपक धारीवाल थानाध्यक्ष क्लेमेंटटाउन, उप निरीक्षक विजय प्रताप राही चौकी प्रभारी आईएसबीटी, उप निरीक्षक दीनदयाल सिंह, उप निरीक्षक धनीराम पुरोहित, हेड कांस्टेबल अनूप मिश्रा, मनोज कुमार, सुमित कुमार, कांस्टेबल पंकज मलासी, हितेश कुमार, विनोद बचकोटी, सूर्य प्रकाश, आबिद सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button