एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला ने चलाया सफाई अभियान

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । मानसून सत्र के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला नालों, खालों, जालों की सफाई में व्यापक स्तर पर जुट गई है। शुक्रवार को पालिका ने वार्ड 1 खाराश्रोत, 2 पूर्णानंद घाट, शीशम झाड़ी, वार्ड 06 14 बीघा, वार्ड 08 आनन्द विहार, वार्ड 10 ढालवाला में नालों, खालों और जालों में विशेष सफाई अभियान चलाया। प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश और अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के आदेशानुसार नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला निकाय क्षेत्रान्तर्गत नालों, खालों और जालों की सफाई में मुस्तैदी से जुट गई है। सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने बताया कि मानसून के दृष्टिगत निकाय की टीम द्वारा प्रतिदिन वार्डों में नालों, खालों और जालों में तीनों पालियों में विशेष नाला सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 22 बड़े नालों और 35 नालियों में लगातार सफाई कार्य करवाया जा रहा है। शुक्रवार को वार्ड 01 खाराश्रोत नाला, वार्ड 02 पूर्णानंद घाट, शीशम झाड़ी, वार्ड 06 14 बीघा में जालों की सफाई, वार्ड 08 आनंद विहार में जालों की सफाई और वार्ड 10 मुख्य मार्ग स्थित नाला में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। मौके पर अभियान में सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण,सफाई सुपरवाइजर महिपाल, राजू, मायाराम, बाबू सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button