मंत्री प्रेमचंद ने कांवड़ मेला यात्रा में सराहनीय कार्य करने पर पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कांवड़ मेला यात्रा में सराहनीय कार्य करने पर पुलिस कर्मियों को पुष्पगुच्छ, शॉल भेंट कर सम्मानित किया है । इससे पूर्व डॉ अग्रवाल ने शिवरात्रि पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत रुद्राक्ष का पौधा भी लगाया। शुक्रवार को बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में डॉ अग्रवाल ने एसपी ग्रामीण लोकजीत सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सन्दीप सिंह नेगी, कोतवाल ऋषिकेश राजेन्द्र सिंह खोलिया, थानाध्यक्ष रायवाला देवेंद्र सिंह चौहान, ट्रैफिक इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह, देहरादून आईटी सेल से हरिओम चौहान, आईडीपीएल चौकी इंचार्ज कवींद्र राणा, हरिपुरकलां चौकी इंचार्ज विनय शर्मा, इंस्पेक्टर संपूर्णानंद गैरोला को पुष्पगुच्छ, शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ अग्रवाल ने कहा कि सावन मास में देशभर से शिवभक्त बड़ी संख्या में हरिद्वार, ऋषिकेश पहुंचते हैं। ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था, शिवभक्तों के लिए सहायता आदि कार्यो को पुलिस अपनी पूरी निष्ठा से निभाती है। कहा कि शिवभक्तों की सेवा करने से पुलिस कर्मियों को भी पुण्य फल प्राप्त होता है। मौके पर व्यापारी नेता अखिलेश मित्तल, सौरभ गर्ग, युवा मोर्चा महामंत्री अभिनव पाल सहित अन्य मौजूद रहे।