मॉम्स में वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया आयोजन

रायवाला । माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल रायवाला सीनियर विंग में रोटरी क्लब द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमैन महेश पंजवानी , दिव्या पंजवानी, प्रबंधन अर्पित पंजवानी, निकिता पंजवानी, विद्यालय के ट्रस्टी राजीव भल्ला, रोटरी क्लब के अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल एवं सचिव नवनीत कौशिक अपने क्लब के सदस्यों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहे। विद्यालय की प्राचार्या मानसी सिंघल एवं सहयोजीका वर्षा शर्मा ने विद्यालय प्रशासन की तरफ से सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम, वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए विद्यालय प्रांगण में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया। मौके पर विद्यालय के सभी अध्यापकगण, छात्रावास के छात्रगण , मीना पाल , सुनीता नौटियाल उपस्थित रहे ।