एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

छात्र छात्राओं ने एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकाली

रिपोर्ट : राव शहजाद

रायवाला । अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में एड्स दिवस पर जन जागरूकता रैली निकाली गई । शुक्रवार को छिद्रवाला स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज छिद्रवाला में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के छात्र छात्राओं ने लोगों को जागरूक करने के लिए एड्स दिवस पर भव्य रैली का आयोजन किया । इस दौरान नारेबाजी करते हुए स्कूल प्रांगण से रैली शुरू होकर क्षेत्र से होते हुए विद्यालय में संपन्न हुई । आमजन को एड्स दिवस पर एक ही नारा एड्स मुक्त हो देश हमारा । एड्स का ज्ञान, बचाए जान सहित अन्य नारे लगाकर जागरूक किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार थपलियाल ने बताया कि एड्स का ज्ञान ही उसके बचाव का उचित मार्ग है । एड्स रोग एक लाइलाज बीमारी है जिससे बचने के लिए एड्स के विषय मे जानकारी होना अनिवार्य है । कार्यक्रम अधिकारी ओमवीर सिंह सैनी के द्वारा एड्स विषय पर गहन जानकारी दी गई। मौके पर मुकेश कुमार शर्मा , एच सी विश्वकर्मा , सुरेंद्र मोहन गोदियाल , अरविंद कुमार गुप्ता , मामराज सिंह चौहान , पीके यादव , अंकित त्यागी अनीता सेमल , मीना रानी ,धन सिंह राणा , रामचंद्र तिवारी , हरीश रावत ,रेनू थापा , निखिल , काजल , जसमीत , ध्रुव ध्यानी, राहुल राणा ,गजपाल सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button