एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटनस्पोर्ट्स

खिलाड़ियों को ट्रेक शूट वितरित किये

रिपोर्ट : राव शहजाद

ऋषिकेश। उत्तराखंड टग ऑफ वॉर खिलाड़ियों के नामों की घोषणा के साथ उनको ट्रेक शूट वितरित किए गए। शनिवार को श्यामपुर स्थित दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल से 25th सब जूनियर और 36 जूनियर राष्ट्रीय टग ऑफ वॉर (रस्साकस्सी) प्रतियोगिता, महाराष्ट्र के लिए उत्तराखंड टग ऑफ वॉर टीम के नामों की घोषणा कर रवाना किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय गढ़वाल महासभा संस्थापक अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने शिरकत की ।

 

विशिष्ट अतिथि डीआईपीएस की प्रधानाचार्या डॉ तनूजा पोखरियाल, एनजीए प्रधानाचार्या डॉ सुनीता शर्मा के नेतृत्व में उत्तराखंड टग ऑफ वॉर एसोसिएशन के महासचिव दिनेश पैन्यूली ने जीत की अग्रिम शुभकामनाएं देकर रवाना किया है ।

 

उत्तराखंड टीम के सभी खिलाड़ियों को पालघर महाराष्ट्र में चार दिसम्बर से छः दिसम्बर के बीच होने वाली 25th सब जूनियर और 36 जूनियर राष्ट्रीय टग ऑफ वॉर (रस्साकस्सी) प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु महाराष्ट्र के लिए रवाना किया गया।

चयनित खिलाड़ियों ने नाम

अंडर 13 सब-जूनियर बीच(Beach) कैटेगरी में मोहित, शौर्य, आयुष नेगी, अभिनव रावत, जपनजोत सिंह, गुरलीन कौर, आस्था, दीपिका, सृष्टि और आशिया रावत एवं कोच पिंकी पायल। अंडर 15 सब जूनियर बीच (Beach) कैटेगरी में प्रियांशु, आयुष, बगियाल, सुजल, नचिकेत, युवराज, खुशी, श्रृद्धांशी, अनुष्का बडोनी, वंशिका और सलोनी एवं कोच पूजा गुसाईं। अंडर 17 सब जूनियर बीच (Beach) कैटेगरी में अजीत, आर्यन, अंशुल, काव्यांश, यश राणा, समृद्धि, अक्षिता, अनुष्का, श्वेता और तनु कुकरेती एवं कोच रोशन पन्त। अंडर 17 सब जूनियर आउटडोर कैटेगरी में अंशुल मेहर, आयुष डंगवाल, शुभम, आर्यन कैंतूरा, अर्चित थपलियाल, शिवम, सक्षम, वंशित कंडवाल, विकास रावत और अमित मेहर एवं कोच समीर लांजा अंडर-19 जूनियर बीच (Beach) कैटेगरी में तरनप्रीत सिंह, अमन पटोल, गोल्डी नेगी, वंश कुकरेती, मनजोत सिंह, अंशदीप कौर, निकिता पंवार, अदिति रावत, विदुषी भट्ट और आंचल असवाल एवं कोच कुलवीर सिंह। अंडर 19 जूनियर आउटडोर कैटेगरी में अखिलेंद्र सिंह, आदित्य पाल, मनस्वी चौधरी, शिवेंद्र रमोला, विवेक कुलियाल, नितिन डोबलियाल, मानस, शाहनवाज, सिद्धांत और आयुष सोलंकी एवं कोच दिनेश पैन्यूली मैनेजर बीरेंद्र खण्डूरी रहे है। मौके पर उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष आर सी भट्ट, दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या तनुजा पोखरियाल , उप-प्रधानाचार्य स्वाति पाण्डेय, खेल शिक्षिका ज्योति कलूड़ा, डॉ कुलभूषण, गौरव महंगाई, दिव्या पैन्यूली, शिखा भण्डारी अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button