एक्सक्लूसिव खबरेंपर्यटन

सोमेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में किया गया वृक्षारोपण

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । सावन मास की शिवरात्रि पर्व पर सोमेश्वर महादेव मन्दिर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंदिर के महंत रामेश्वर गिरी महाराज के नेतृत्व में अन्य लोगों ने सोमेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में बेलपत्र, रुद्राक्ष, कनेर, पीपल, आम सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर लोगों को पौधे लगाने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर मंदिर के महंत रामेश्वर गिरी महाराज ने कहा कि पर्यावरण को हरा-भरा एवं सुंदर बनाने के लिए हम सभी को एक-एक पौधा लगाना चाहिए। कहा कि जिस पौधे को हम और आप लगाएंगे उसके बड़े होने तक उसकी देखरेख करना व समय पर उसकी निराई-गुड़ाई करना व समय पर उसे पानी देना हमारा कर्तव्य है। तभी तो यह पौधे बड़े होकर हमें छाया के साथ-साथ फल भी देगा। मौके पर वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुमार (काक्की), सामाजिक कार्यकर्ता रमेश अरोड़ा, पप्पू भाई, मदन शर्मा, सुरेंद्र गिरी, पुलिस की महिला जवान निधि, लता चौहान, आशा उपाध्याय, शोभा बटोला, निर्मल कुमार, प्रमोद सिंह, जगदीश सिंह, कुलदीप कुमार व जगदीप कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button