एसएसपी पौड़ी ने पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित
पौड़ी ( राव शहजाद ) । काँवड़ मेले में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सराहनीय कार्य करने पर एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने किया सम्मानित।कांवड़ मेला यात्रा में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा सराहनीय कार्य करने पर एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने आज थाना लक्ष्मण झूला में 30 पुलिस कर्मियों को मोमेंटों और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने कहा कि सावन मास में देशभर से शिवभक्त बड़ी संख्या में ऋषिकेश पहुंचते हैं। ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था, शिवभक्तों के लिए सहायता, सुरक्षा जैसे तमाम कार्यो को पुलिस अपनी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाती है। कहा कि शिवभक्तों की सेवा करने से पुलिस कर्मियों को भी पुण्य फल प्राप्त होता है। कहा कि काँवड़ मेला आज लगभग समाप्त हो चुका है इसलिए ड्यूटी के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले 30 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया है। बता दे कि लोकेश्वर सिंह द्वारा कांवड़ मेले में ड्यूटी पर लगे जोनल पुलिस अधिकारियों व सेक्टर पुलिस अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने कांवड़ मेले के संबंध में सभी अधिकारियों का फीडबैक भी लिया है ।