मधुबन आश्रम में कला प्रतियोगिता का किया आयोजन , विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में मधुबन आश्रम में कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। शुक्रवार को मुनिकीरेती स्थित मधुबन आश्रम में कला प्रतियोगिता का शुभारंभ मधुबन आश्रम के परमाध्यक्ष परमानंद दास महाराज और भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया ने संयुक्त रूप से किया ।
प्रतीक कालिया ने कहा की बच्चों को इसी तरह से सामाजिक धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का प्रयत्न चाहिए जिससे भविष्य में देश की सेवा कर सके । प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के लगभग 300 बच्चों ने प्रतिभाग किया। मौके पर मुकुल शर्मा , राजकिशोर , सुलभ अवस्थी , अंकित , सोनू पोखरियाल , सुनील शर्मा , जगन्नाथ दास , नरसिंह , देवदास , सुरेंद्र कुमार , सूरज चौहान , हर्ष कौशल मौजूद रहे ।