एक्सक्लूसिव खबरेंपर्यटन

एनजीए में वीणा वादन समारोह किया आयोजित

ऋषिकेश । एनजीए के निर्मल सभागार में जन्माष्टमी के  अवसर पर स्पिक मैके (युवाओं के बीच भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति को बढ़ावा देने वाली सोसायटी) द्वारा वीणा वादन समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ महंत बाबा राम सिंह महाराज और संत जोध सिंह महाराज ने किया है । बता दे समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और पवित्र मंत्रोच्चारण के साथ हुई, जिसमें विद्यालय के अतिथियों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय संगीतकार और सात्विक वीणा वादक पंडित सलिल भट्ट की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों के दिलों को छू लिया है। उन्होंने ‘राग परमेश्वरी’ का अद्भुत वादन किया, जिसे सुनकर श्रोता अध्यात्म की गहराइयों में खो गए। पंडित का साथ तबले पर हिमांशु एवं संतोष कुमार ने दिया है ।

विद्यालय की संगीत अध्यापिका दीपमाला कोठियाल कहा कि भट्ट का योगदान भारतीय शास्त्रीय संगीत को आधुनिक तत्वों के साथ समृद्ध बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण है। सलिल भट्ट, मोहन वीणा के जनक पंडित विश्वमोहन भट्ट के पुत्र हैं, और उन्होंने अपने पिता की संगीत धरोहर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। वही संत बाबा जोध सिंह महाराज ने पंडित सलिल भट्ट और अन्य अतिथियों को शिरोपा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। मौके पर प्रधानाचार्या डॉ सुनीता शर्मा, हेडमिस्ट्रेस अमृत पाल डंग, समस्त एनजीए शिक्षक एवं एनजीए व एनडीएस की छात्र-छात्राएं रहे।

Related Articles

Back to top button