काँग्रेसी कार्यकर्ताओं ने तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
बलात्कार व हत्या के विरोध में किया प्रदर्शन
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । महानगर कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ऋषिकेश तहसील परिसर में पहुंचे और उपजिलाधिकारी ऋषिकेश के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन भेजा है ।ज्ञापन के माध्यम से महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी मदन मोहन शर्मा, विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि राज्य में अंकिता भण्डारी से लेकर हेमा नेगी, पिंकी हत्याकांड, चम्पावत में नाबालिंग से बलात्कार, मंगलौर में सामूहिक दुष्कर्म, श्रीनगर में युवती से बलात्कार का प्रयास, द्वारहाट में नाबालिंग दलित युवती से बलात्कार, देहरादून में महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म, बहादराबाद में 13 साल की मासूम के साथ सामूहिक बलात्कार के उपरान्त हत्या और अब रूद्रपुर में नर्स के बलात्कार के बाद हत्या तथा देहरादून के आईएसबीटी में युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की घटनायें मानवता को शर्मशार करने वाली घटनायें हैं। वरिष्ठ महिला कांग्रेसी राधा रमोला, मधु जोशी व पुष्पा मिश्रा ने एक स्वर में कहा कि महिला अपराध की घटनाओं में उत्तराखंड राज्य सभी हिमालयी राज्यों में पहले स्थान पर पहुंच चुका है परन्तु राज्य की भाजपा सरकार महिला अपराध की इन घटनाओं को रोकने की बजाय इस प्रकार के अपराध करने वालों की संरक्षक बनी हुई है। जब 27 अगस्त को महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योती रोतेला ने रूद्रपुर नर्स के साथ बलात्कार व हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया तो पुलिस ने ज्योती रौतेला को डंडों से पीटना शुरू कर दिया।
सभी कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति से मांग की है कि जिस तरह आपने पश्चिम बंगाल की घटना का संज्ञान लिया अगर इसी तरह आप उत्तराखंड प्रदेश की इन घटनाओं की सीबीआई जांच के लिए निर्देशित करेंगी तो इन बहन बेटियों को अवश्य न्याय मिलेगा। जिसके लिए हर उत्तराखंड़ी आपका हमेशा आभारी रहेगे। मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, शैलेन्द्र बिष्ट, मनीष शर्मा, अरविंद जैन, बैशाख सिंह पयाल, प्रदीप जैन, हरि सिंह नेगी, राजेन्द्र कोठारी, अशोक रस्तोगी, अधिवक्ता शैलेन्द्र सेमवाल, पुष्पा मिश्रा, अभिनव मलिक, राकेश देशवाल, राजेश शर्मा, मयंक पाल सहित अन्य मौजूद रहे।