भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
रायवाला ( राव शहजाद ) । भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला सोशल मीडिया प्रभारी विपिन कुकरेती ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया है । इस बाबत उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दिया। जिस पर मुख्यमंत्री की ओर से समस्या का समाधान का आश्वासन भी दिया गया । देहरादून में हुई मुलाकात के दौरान जिला सोशल मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा ने ज्ञापन के जरिए बताया कि रायवाला प्रतीतनगर क्षेत्र में पार्क ना होने से बच्चों में शारीरिक दक्षता की कमी पाई गई है जिससे वह मोबाइल चलाने में व्यस्त हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से क्षेत्र में पार्क के निर्माण का अनुरोध किया। वही कुकरेती ने ज्ञापन के जरिए 100 मीटर ऊंचे देश के आन, बान और शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को हनुमान चौक प्रतीतनगर में लगाने की मांग की। वहीं उन्होंने ज्ञापन के जरिये बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खांडगांव रायवाला में एक्सरे मशीन ना होने के चलते निजी सैंटरो की रुक करना पड़ता है जिससे जेब पर भारी दबाव पड़ता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे मशीन लगवाने की मांग की जिसमें मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं को गंभीर पाते हुए इस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है ।