जिलास्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में RIS के खिलाड़ियों ने मारी बाजी
राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रतियोगिता की थी प्रतियोगिता आयोजित
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मुनिकीरेती ओंकारानंद सरस्वती निलायम स्कूल द्वारा जिलास्तर पर आयोजित बास्केटबॉल प्रतिययोगिता में ढालवाला स्थित ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल की बालक एवम बालिकाओं ने ट्रॉफी जीतकर विजय हासिल की है । राष्ट्रीय खेल दिवस को संबोधित करते हुए वरिष्ठ वर्ग के छात्र छात्राओं के मध्य बास्केट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल के स्पोर्ट्स अध्यापक सौरव पोखरियाल द्वारा दोनो वर्गों के छात्र छात्राओं को खेल से संबंधित नियमों के विषय में अवगत कराया गया एवम प्रोत्साहित भी किया गया। दोनो ही वर्गो की टीम ने बहुत ही शानदार मैच खेला गया । दोनो वर्गो द्वारा शानदार प्रदर्शन देते हुए फाइनल में (RIS) स्कूल के छात्र एवम छात्राओं ने विजय हासिल करी है ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विजेता घोषित छात्रों एवम छात्राओं को मेडल पहनाकर प्रमाणपत्र सहित सम्मानित किया। साथ ही उन्होने ने उपस्थित सभी छात्र_छात्राओं को राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई भी दी। और सभी छात्र_छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा की शिक्षा के साथ_साथ हमें खेल प्रतियोगिताओं में भी अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाना चाहिए । मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य और स्पोर्ट्स अध्यापक वहीद अहमद द्वारा स्पोर्ट्स अध्यापक सौरव पोखरियाल एवम उनकी टीम को बधाई दी है ।