शान्ति व्यवस्था भंग करने पर दो आरोपियों पर की कारवाई
रायवाला । थाना रायवाला पुलिस ने दो आरोपियों पर सरेआम लडाई झगडा कर शान्ति व्यवस्था भंग करने के आरोप में कार्यवाही की है । शनिवार को रायवाला पुलिस ने हरिपुरकला क्षेत्रान्तर्गत लडाई झगडा की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँचकर दो व्यक्ति जो की आपस मे भाई -भाई थे सडक सरे आम लडाई झगडा कर रहे थे । तथा आस पडोस वालो के साथ मारपीटायी पर आमादा हो रहे थे । पुलिस ने आरोपियों को शान्त करने का काफी प्रयास किया किन्तु नही माने थे । पुलिस के मुताबिक आरोपियों को गिरफ्तार न किया जाता तो कोई संज्ञेय अपराध कारित कर सकते थे । कोई अन्य कारण न देखते हुए अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए अन्तर्गत धारा 107/116/151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया । न्यायालय में पेश किया गया । आरोपियों की पहचान रोहित सिह पुत्र सतपाल सिह निवासी केयर आफ सुनिता साहू शान्ति मार्ग उम्र- 22 वर्ष , सुमित सिह पुत्र सतपाल सिह निवासी केयर आफ सुनिता साहू शान्ति मार्ग हरिपुर कला उम्र- 26 वर्ष के रूप में हुई है । पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक योगेन्द्र कुमार , कांस्टेबल कृष्ण प्रकाश अजय त्यागी शामिल थे ।