एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

रायवाला पुलिस ने जागरूकता के लिए चौपाल आयोजित की

 

रायवाला   । थाना रायवाला पुलिस ने नशे व साईबर अपराध के प्रति जागरूकता के लिए चौपाल  आयोजित की । शनिवार को पुलिस ने रायवाला के छिद्रवाला स्थित एसएस वीएन स्कूल में नशे व साईबर अपराध के प्रति। लोगो को जागरूकता के लिए चौपाल का आयोजन किया।  पुलिस ने  मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून अजय सिंह के निर्देशन में अभियान चलाकर लोगों को जगरूक किया है। रायवाला थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि स्कूली विधार्थीयो के मध्य पहुचकर नशे , साईबर अपराध ,महिला शक्तिकरण के प्रति जागरुक किया गया तथा नशे से होने वाले कुप्रभाव के बारे में सभी को बताया है । उन्होंने बताया भी आगे भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।

Related Articles

Back to top button