एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

अमृत गंगा ट्रस्ट करेगा गरीब असहाय लोगो की मदद

 

हरिद्वार ( राव शहजाद ) । हरिद्वार के कनखल क्षेत्र मे विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया । इस दौरान कनखल के शिव मंदिर मे पूजा अर्चना दुग्धभिषेक और भंडारे के साथ अमृतगंगा सेवा ट्रस्ट का शुभारभ किया है । ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मी गुरुंग ने कहा की यूँ तो हम राजनितिक आध्यात्मिक क्षेत्रों के माध्यम से जनसेवा करते ही रहते हैं परन्तु सामाजिक क्षेत्र से जुड़कर जनसेवा करने का अलग ही आनंद है उन्होंने कहा की ट्रस्ट का उदेश्य निर्बल असहाय गरीब परिवारों का सामाजिक स्तर बढ़ाने के लिए उनके परिवार के बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य कन्याओँ का बिवाह मे मे हर संभव सहायता करना है ।

 

उन्होने कहा की भविष्य मे ट्रस्ट की योजना निआश्रित गौवंश को आश्रय देने हेतु गौ सदन का निर्माण करना भी है। मौके पर सचिव निर्दोष शर्मा , महामंत्री अमरदीप चौहान , सदस्य मनीष ,बीना देवी , पवन , अर्चना , शाही , राजेश सिंह , आयुष गुरुंग , राजीव राणे , आनुष रावत, कुसुम , वानु गुरुंग सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button