एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

1 मार्च से में दिखायी जाएगी गढ़वाली फीचर फिल्म पितृकुड़ा

 

ऋषिकेश  ( राव शहजाद  ) ।  ऋषिकेश के रामा पैलेस सिनेमा में पितरों के प्रति उत्तराखण्ड की अनोखी लिंगवास परम्परा पर बनी गढ़वाली फीचर फिल्म पितृकुड़ा 1 मार्च को रिलीज हो रही है। अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के देहरादून रोड स्थित कार्यालय में पर्वतीय बिगुल फिल्मस् के बैनर पर बनी फिल्म पितृकुड़ा की कथा वस्तु का पोस्टर महासभा के संस्थापक ड़ॉ राजे नेगी एवं फ़िल्म निर्माता निर्देशक प्रदीप भंडारी की टीम ने सँयुक्त रूप से लांच किया। फिल्म के निर्देशक प्रदीप भण्डारी ने बताया कि उत्तराखण्ड की अद्वतीय परम्परा पितृकुड़ा (लिंगवास) पर बनी यह फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है जो परिवार के भावनात्मक रिश्तों पर बनी है। सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार लोगों को पितृकुड़ा संस्कार का चित्रण दिखायी देगा। फिल्म में जर्बदस्त एक्शन थ्रिलर, रोमांच, हास्य और मधुर गीत संगीत है। यह फिल्म प्रत्येक उम्र के दर्शक को मंत्रमुग्ध करेगी मसूरी एवं देहरादून में फिल्म को भारी सफलता एवं लोक प्रियता हासिल हुई है। फिल्म संस्पेंस भरा नेपाली का किरदार दर्शकों को बहुत रोमांचित करेगा। फिल्म की शूटिंग मसूरी, टिहरी, देहरादून, नैनीताल, चोपता आदि रमणीक स्थलों पर हुई है। महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने आंचलिक संस्कृति और सिनेमा को सबल बनाने के लिए उत्तराखण्ड के जनमानस से फिल्म पितृकुड़ा के प्रचार प्रसार से लेकर फिल्म देखने की अपील की है। पर्वतीय बिगुल फिल्म्स के बैनर पर बनी फिल्म के डीओपी एवं एडीटर – नागेन्द्र प्रसाद एवं सहायक निर्देशक विजय भारती हैं। फिल्म का बैक ग्राउण्ड म्युजिक, डबिंग और फाॅली युवा संगीतकार आशीष पन्त एवं साथियों ने किया है फिल्म बनने में 2 साल से अधिक का समय लगा है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में अभिनेता राजेश जोशी, पदम गुसांई, प्रदीप भण्डारी, शुभ चन्द्रा, शिवानी भण्डारी, सुषमा व्यास, कोमल नेगी राणा, आयुषी जुयाल, विनीता नेगी, अनामिका राज, गोकुल पंवार, गम्भीर जयाड़ा, बृजेश भट्ट, रवि नेगी, दीपक रावत, शिव कुमार, आर. पी. बडोनी आदि हैं।फिल्म के गीतों को तीन प्रमुख संगीतकारों ने संगीत दिया है जिनमें – संजय कुमोला, अमित वी. कपूर, सुमित गुसांई। मौके पर आज अभिनेता पदम गुसाई, विजय भारती, शिवानी भण्डारी, वीरेन्द्र नौटियाल, उत्तम सिंह असवाल, रविन्द्र भंडारी, अरविंद नेगी अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button