एक्सक्लूसिव खबरेंपर्यटन

पशु दे रहे हादसों को न्यौता

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) ।  हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय मार्ग पर इन दिनों आवारा पशुओं का आतंक स्पष्ट दिखाई दे रहा है। ये पशु बीच सड़क पर ही भिड़ जाते हैं। इनकी चपेट में आकर घायल होने वालों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। बता दे कि सड़कों पर घूम रहे सांड उग्र हो रहे हैं। वहीं, प्रशासन आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। शहर व आसपास के गांवों की मुख्य सड़कों पर भी सांडों की संख्या बढ़ने के बाद दुर्घटना हो रही है। सामाजिक संस्थाओं व शहर के लोग कई बार इस ममाले में अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं। लेकिन कोई अधिकारी समस्या के समाधान के लिए पहल नहीं कर रहा है। रात को शहर की मुख्य सड़कों व गलियों में भी कई बार सांड लड़ते हुए लोगों को चपेट में ले लेते हैं।

 

बाइट  :  शैलेन्द्र सिंह नेगी नगर आयुक्त ऋषिकेश

ऋषिकेश नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार विशेष अभियान चलाकर अलॉसमेट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लेकिन नगर निगम से बाहर के ग्रामीण क्षेत्र में जो आवारा पशु है उस संबध में जिला पंचायत , क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत को भी अभियान चलाने के लिए सूचित किया जाएगा जिससे वहां से भी पशु हट सके । जिसको लेकर निगम की ओर से भी अभियान चलाया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button