Blog

तीर्थनगरी के स्कूलों की अंतर-विद्यालयीय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में अंकुर स्कूल का जलवा

ऋषिकेश । अंकुर पब्लिक स्कूल का जलवा ऋषिकेश शहर के स्कूलों की अंतर-विद्यालयीय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में देखने को मिला है। बता दे भरत मंदिर इंटर कॉलेज, ऋषिकेश में अंतर-विद्यालयीय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ है । इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में अंकुर पब्लिक स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी स्कूलों को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया। गायन प्रतियोगिता में हमारे स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जो स्कूल के लिए गर्व का क्षण था। वहीं, हाई जंप प्रतियोगिता में हमारी छात्रा तेजस्वनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर उनका उत्साहवर्धन किया। यह प्रतियोगिता न केवल छात्रों की प्रतिभा को निखारने का एक मंच बनी, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ावा दिया। अंकुर पब्लिक स्कूल के निदेशक वैभव सकलानी ने इस अद्भुत प्रदर्शन के लिए सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को ढेरों शुभकामनाएं दी है ।

Related Articles

Back to top button