Blog

हरिपुरकलां में विकास कार्यों के लिये की 11 लाख देने की घोषणा

रायवाला । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने हरिपुरकलां में आयोजित जनता से संवाद कार्यक्रम में 50 सोलर लाइट्स, फ्लाईओवर के नीचे बैडमिंटन कोर्ट, टेनिस कोर्ट, बॉलीवाल कोर्ट बनाने तथा विधायक निधि से विकास कार्यों के लिये 11 लाख रूपये देने की घोषणा की। इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री अग्रवाल का आभार व्यक्त किया है । मंत्री अग्रवाल ने कहा कि हरिपुरकलां से उनका पुराना संबंध रहा है। बताया कि तीस वर्षों पूर्व यहां भाजपा संगठन के द्वारा मिली जिम्मेदारी के तहत आना रहा है। बताया कि उनके जनप्रतिनिधि बनने के बाद से हरिपुरकलां वासियों ने सदैव उन्हें अपना भरपूर आशीर्वाद दिया है। यहां के निवासी ईमानदारी और मेहनत के लिये जाने जाते हैं।
अग्रवाल ने कहा कि हर मूलभूत समस्याओं का निराकरण उनकी विधायकी के साढ़े 17 वर्षों में किया गया है। सड़क, बिजली और पानी जैसी समस्याओं से अब हरिपुरकलां वासियों को गुजरना नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि सीवर लाइन डालने के लिये पूर्व में कई बार प्रयासा उनकी ओर से किया गया। कहा कि यह भी आज शुरू होने जा रहा है। अग्रवाल ने कहा कि उनका परिवार हैं और परिवार की समस्याओं का निदान करना उनका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जो भी विकास कार्य किये जाएंगे, वह ग्रामवासियों के लिये हितकर होंगे। साथ ही विकास कार्यों के लिये किसी भी प्रकार से धन की कमी आड़े नहीं आएगी। मौके पर मंडल अध्यक्ष रायवाला शिवानी भट्ट, प्रधान गीतांजलि जखमोला, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, प्रधान जोगीवाला माफी सोबन कैंतुरा, पूर्व राज्यमंत्री राव शाहिद अहमद , प्रधान खैरीकलां चंद्रमोहन पोखरियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय शर्मा, पंकज पाल, शिवानी ग्वाड़ी, मनोज शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button