प्रांतीय डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन उत्तराखंड की वार्षिक बैठक हुई आयोजित
कंपनी मित्रों का उत्पीड़न करेगी तो किया जाएगा व्यापारिक बहिष्कार
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । प्रांतीय डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन उत्तराखंड की वार्षिक बैठक का आयोजन किया है । गुरुवार को त्रिवेणी घाट स्थित पैराडाइज होटल में बैठक की अध्यक्षता सुभाष कोहली ने की है । इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष धैर्यशील पाटिल के साथ-साथ डॉक्टर पीएम गणेशाराम एवं प्रशांत शिंदे पंजाब से अश्विनी ढींगरा और व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा संस्था के महामंत्री नितिन शर्मा ने मिलकर दीप प्रज्वलित किया । बैठक में सुभाष कोहली द्वारा आज की बैठक का उद्देश्य के मुख्य बिंदुओं के बारे में बताया कि संस्था व्यापारियों और कंपनी के बीच में सेतु बांध का काम करती है लेकिन इधर काफी समय से कंपनियों द्वारा उत्पीड़न काफी बढ़ गया । उन्होंने बताया की कंपनियां डिस्ट्रीब्यूटर को जरूर से अधिक टारगेट देकर परेशान कर रही है उनका टारगेट पूरा न होने पर कंपनी द्वारा बिना किसी सूचना के अन्य डिस्ट्रीब्यूटर बना दिया जाता है इसका विरोध किया गया । कुछ सदस्यों द्वारा हिंदुस्तान लीवर कैडबरी जैसी कंपनियों के बारे में कहां की पहले बाजार से रिप्लेसमेंट अथवा लेते हैं परंतु जब क्लेम का नंबर आता है तो कहा जाता है यह सामान एक वर्ष पूर्ण हो गया अब कोई क्लेम नहीं मिलेगा सदस्य ने कहा क्या 1 वर्ष के बाद वह सामान कंपनी का नहीं रहता ।
इसी तरह से अन्य कंपनियों द्वारा आजकल जगह-जगह पुरानी डिस्ट्रीब्यूटर से बिना एनओसी लिए उनके एरिया काटकर डिस्ट्रीब्यूटर बना दिए जाते हैं जो की नींदनीय है । बैठक में तय हुआ जो भी कंपनी किसी भी तरह से मित्रों का उत्पीड़न करेगी इसका व्यापारिक बहिष्कार किया जाएगा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज हमको अपनी शक्ति पहचाने की जरूरत है अगर हम सब लोग एक हो जाएंगे तो किसी की ताकत नहीं है कि वह हमारे व्यापार में किसी प्रकार का डाटा डाल सके उन्होंने कहा कि हम सरकार से वार्ता कर रहे हैं की कंपनियों और डिस्ट्रीब्यूटर के बीच में एक एग्रीमेंट नीति बनाई जाए । इसमें दोनों का ध्यान रखा जाए और नीति बनाते वक्त डिस्ट्रीब्यूटर संगठन के सदस्यों को भी नामित किया जाए और उसे नीति से दोनों का लाभ होगा और जो विवाद आज हो रहे हैं वह नहीं होंगे । संस्था के महामंत्री डिटेल शर्मा ने कहा कि आज हमारे व्यापार को ई-कमर्स मॉडर्न ट्रेड आदि कंपनियों से भारी नुकसान हो रहा है अगर इसी तरह रहा तो आने वाले समय में यह व्यवसाय ही खत्म हो जाएगा हमें इसका डटकर विरोध करना होगा । बता दे बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुभाष कोहली को पिछले 40 वर्षों में किया जा रहे व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करने पर लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान दिया गया । समान पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया । बैठक तह किया गया कि किसी की कंपनी मासिक सेल का केवल 15 दोनों का स्टॉक ही डिस्ट्रीब्यूटर अपने गोदाम में रखेगा इससे अधिक अगर कोई कंपनी माल उठाने का दबाव बनाती है तो उसका सत्य विरोध किया जाएगा । मौके पर सुभाष कोहली , धैर्यशील पाटिल पीएम गणेश राम , अश्विनी ढींगरा , प्रकाश चंद्र मिश्रा , नितिन शर्मा , रमन नारंग , सुनील गुप्ता , प्रशांत शिंदे , कमल शर्मा , अनिल भोला , हितेंद्र भसीन , अमित आर्या , ललित मिश्रा , मदन मोहन शर्मा , कृष्ण कुमार सिंगल , नरेश अग्रवाल , सरवन कुमार जैन , दीपक तयाल , हर गोपाल अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।