Blog

श्री सांई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का किया आयोजन

रायवाला । श्री सांई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस दौरान श्री सांई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अनुराग शर्मा , निदेशक प्रीति शर्मा , प्रधानाचार्य स्वाति पांडे को-ऑर्डिनेटर भावना डंग के द्वारा मशाल जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । शनिवार को सांई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल परिसर में प्रतियोगिता में बॉल रोलिंग रेस, कौन बैलेंसिंग, सेक रेस, क्रोकोडाइल रेस, बॉल बैलेंसिंग रेस, 400 मीटर, 200 मीटर, 100 मी आदि विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में नानक, कबीर, टैगोर व नेहरू सदनों के बच्चों ने भाग लिया जिसमें कक्षा नर्सरी में बालिका वर्ग में हर्डल रेस में प्रथम स्थान आरुषि राणा द्वितीय स्थान धनिष्का और तृतीय स्थान सृष्टि ने प्राप्त किया ।

 

वहीँ बालक वर्ग में प्रथम स्थान अथर्व रावत, द्वितीय युवराज सिंह संधू और तृतीय स्थान वैभव केस्टवाल ने प्राप्त किया। कक्षा एल के के बालक एवं बालिका वर्ग ने स्पून एंड बॉल बैलेंसिंग रेस में भाग लिया । जिसमें क्रमशः प्रथम स्थान शर्बिल कैतुरा और अनन्या रावत, , द्वितीय स्थान देवांश आरोही, और तृतीय स्थान अयान बिष्ट और काव्या ने प्राप्त किया वही सीनियर छात्र-छात्राओं ने भी रेस में भाग लिया जिसमें 100 मीटर रेस बालक वर्ग में प्रथम स्थान आदर्श बडोनी, द्वितीय स्थान आदित्य सिंह व तृतीय स्थान आदित्य रतूड़ी ने प्राप्त किया । वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अनुषा पयाल द्वितीय स्थान जसमीत कौर व तृतीय स्थान अंशिका नेगी ने प्राप्त किया गया। बता दे 200 मी. रेस बालक वर्ग में प्रथम स्थान आरुष गुरुंग द्वितीय स्थान मनीष रमोला और तृतीय स्थान रविंदर सिंह नेगी ने प्राप्त किया गया वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अनुषा पयाल, द्वितीय स्थान समृद्धि पवार और तृतीय काजल रावत ने प्राप्त किया । वही 400 मीटर रिले रेस में बालक वर्ग में प्रथम स्थान

टैगोर हाउस द्वितीय स्थान कबीर हाउस और तृतीय स्थान नानक हाउस ने प्राप्त किया गया वहीं बालिका वर्ग में रिले रेस में प्रथम स्थान नानक सदन द्वितीय स्थान कबीर सदन और तृतीय स्थान टैगोर सदन ने प्राप्त किया और अंत में टग ऑफ वार कराया गया
इन खेल कूद प्रतियोगिता में बच्चों ने पूर्ण जोश और उत्साह के साथ भाग लिया प्रधानाचार्या ने बच्चों के बताया कि शारीरिक की सौंदर्य व पौष्टिकता बनाए रखने के लिए खेलकूद का जीवन में बहुत ही महत्व है । मौके पर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक गौतमा पयाल और अध्यापक ममता, शीन रैना, पूजा नेगी, मानसी, विनिता अरोड़ा, दीपिका , मधु विशिष्ट, हरविंदर कौर, हिमांशु, अखिलेश, आशीष पायल सहित शिक्षक गण उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button